Sunday, March 6, 2011

व्यवहार

कुछ लोग सोचते हैं कि उनका ज्ञान अथवा उनकी चतुराई ही उन्हें आगे ले जाती है, लेकिन सही मायने में हमारा व्यवहार ही हमें जीवन में सफल बनता है। आपका व्यवहार अच्छा ना हो तो आप को मिलने वाला सम्मान भी पल भर का ही होगा। हाँ, अगर व्यवहार में मधुरता होगी तो आप भी श्रेष्ट सम्मान के भागीदार होंगे। आपका व्यवहार ही है जो आपको जटिल से जटिल समस्याओं से सकुशल मुक्ति दिलाता है या फिर ये कह लीजिये कि आपका व्यवहार छोटी छोटी समस्याओं को भी एक भयंकर परिणाम में तब्दील कर देता है। सार यही है कि आप अपने व्यवहार में इतना लचीलापन लायें ताकि आप कदम कदम पर परिस्थितियों के अनुरूप अपने को ढाल लें जिससे आपके इर्द गिर्द सहजता का माहौल बना रहे............... सुभकामनाएँ, आपका दिन अच्छा बीते।

No comments:

Post a Comment